दिसंबर में टूटेगा सबसे ज्यादा कमाई का रेकॉर्ड? ‘सालार’ से लेकर ‘डंकी’ और ‘एक्वामैन 2’ तक, होगा बंपर कलेक्शन!
इस साल अगस्त के महीने में सनी देओल की ‘गदर 2’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ के बंपर प्रदर्शन के चलते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किसी एक महीने में सबसे ज्यादा कमाई का नया रेकॉर्ड बना। लेकिन फिल्मी दुनिया के जानकारों का मानना है कि यह रेकॉर्ड इसी साल दिसंबर में टूट सकता है। बता दें कि ‘गदर 2’ ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री का नया रेकॉर्ड बनाया। वहीं दूसरी ओर रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने देश में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इसी दौरान हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ‘OMG 2’ व ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी फिल्मों ने धमाकेदार अंदाज में 100 करोड़ क्लब में एंट्री की। जबकि जुलाई के आखिरी महीने में रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अपने 150 करोड़ रुपए के लाइफटाइम कलेक्शन की ज्यादातर कमाई अगस्त के महीने में ही की।
इनके अलावा भी देशभर में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई फिल्मों ने अगस्त के महीने में बॉक्स ऑफिस पर बंपर प्रदर्शन किया। इन तमाम फिल्मों के चलते इस साल अगस्त के महीने को सबसे ज्यादा कमाई वाले महीने का खिताब हासिल हुआ है, जिस दौरान तमाम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। वहीं देशभर में में इस दौरान करोड़ों लोग सिनेमाघर पहुंचे। देश की सबसे बड़ी सिनेमा चेन पीवीआर आईनॉक्स ने बाकायदा एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि अगस्त के महीने में उनके तमाम सिनेमाघरों में 1 करोड़ 90 लाख दर्शक पहुंचे, जिनसे उन्हें 532 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला।
शाहरुख खान और प्रभास के बीच कड़ी टक्कर फिल्मी दुनिया के अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई का रेकॉर्ड इसी साल दिसंबर में टूटने की उम्मीद लगा रहे हैं। दरअसल, काफी पहले से क्रिसमस वीकेंड पर घोषित शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने पहले से ही दिसंबर के महीने को हॉट बना दिया था। लेकिन अब सितंबर के महीने से पोस्टपोन होकर दिसंबर में पहुंची सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार’ के चलते यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।
इस हॉलीवुड मूवी से मिलेगी कड़ी चुनौती
एक ओर इस दुनियाभर में दो बार 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाले शाहरुख व सुपरहिट डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की जोड़ी है। वहीं दूसरी ओर पैन इंडिया स्टार प्रभास व केजीएफ फेम प्रशांत नील की जोड़ी है। यही नहीं, बॉलीवुड व सैंडलवुड की इन दोनों फिल्मों को हॉलीवुड की फिल्म ‘एक्वामैन 2’ से भी तगड़ी चुनौती मिलने वाली है।
रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नहीं हैं पीछे
![]()
‘एनिमल’ में रणबीर कपूर
इसे एक संयोग ही कहा जाएगा कि करीब पांच साल पहले भी शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’, प्रशांत नील की ‘केजीएफ’ और जेसन मोमोआ की ‘एक्वामैन’ एक साथ दिसंबर के महीने में ही रिलीज हुई थीं। वहीं दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली रणबीर कपूर व कबीर सिंह फेम डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ से भी ट्रेड के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इसके अलावा विक्की कौशल व राजी फेम डायरेक्टर मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी ‘एनिमल’ को चुनौती देगी। फिल्म ‘उरी’ के बाद विक्की कौशल को एक बार फिर वर्दी में देखना यकीनन उनके फैंस के बीच बेहद खास होगा।



