World

G20 summit 2022: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का सलाम, PM मोदी ने कहा राम-राम! देखें तस्वीर

पीएम मोदी ने बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बुधवार को कुछ वैश्विक नेताओं के साथ वहां के सबसे बड़े ‘मैंग्रोव’ वन ‘तमन हुतान राया नगुराह राय’ का दौरा किया और मैंग्रोव लगाए.

जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit 2022) से इतर बुधवार को बीच वैश्विक नेताओं ने बाली के मैंग्रोव वन का भ्रमण किया. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई तस्वीरें सामने आई है. एक तस्वीर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हांथ उठाकर पीएम मोदी का ग्रमजोशी से स्वागत करते दिख रहे हैं, जिसके बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हाथ मिलाकर अभिवादन किया.

वैश्विक नेताओं ने मैंग्रोव वन का किाय दौराpti

पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं के साथ वहां के सबसे बड़े ‘मैंग्रोव’ वन ‘तमन हुतान राया नगुराह राय’ का दौरा किया और मैंग्रोव लगाए. ‘मैंग्रोव’ ऐसे पेड़ों या झाड़ियों को कहा जाता है, जो समुद्र तट के किनारे उगती हैं

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ अन्य जी20 नेताओं ने बाली में मैंग्रोव जंगल का दौरा किया और जलवायु परिवर्तन से निपटने तथा सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एकसाथ आकर एक मजबूत संदेश दिया. भारत जलवायु के लिए ‘मैंग्रोव एलायंस’ का भी हिस्सा बना.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button