World

पाकिस्तानी रुपए में आई सबसे बड़ी गिरावट, एक डॉलर की कीमत 188.35 रुपए हुई

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए की कीमत अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इंटरबैंक बाजार में पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 188.35 रुपए पर आ गया है।शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 82 पैसे कमजोर हुआ। इसके चलते इंटरबैंक मार्केट में इस समय ये188.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसके पहले इंटरबैंक में डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए की कीमत 187.53 रुपए रही थी। करेंसी डीलर्स के मुताबिक, एक्सचेंज रेट दबाव में है क्योंकि अमेरिकी डॉलर स्थानीय मुद्रा के मुकाबले लगातार मजबूत हो रहा है। करेंसी डीलर्स ने बताया कि ओपन मार्केट में 1 डॉलर की कीमत 189 रुपए से ज्यादा पर पहुंच गई है।

क्या है इसकी वजह?
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करेंसी डीलर्स का मानना है कि IMF के प्रोग्राम में देरी, अन्य देशों से आर्थिक सहायता नहीं मिलने, विदेशी मुद्रा भंडार के तेजी से घटने और व्यापार में हो रहे घाटे के कारण घरेलू मुद्रा दबाव में है। दरअसल, इमरान खान सरकार की वजह से IMF ने 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज को रोक दिया था। लोन देने के लिए 5 शर्तों की फेहरिस्त थमा दी थी। IMF ने पाकिस्तान से फ्यूल और बिजली सब्सिडी वापस लेने के लिए कहा था। अब नई सरकार सब्सिडी हटाने से परहेज कर रही है। इस वजह से IMF प्रोग्राम की बहाली नहीं हो सकी है।

Source-Dainik Bhaskar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button