अजय साह बोले— हिंदू समाज को लेकर झामुमो का रुख संदिग्ध, मुस्लिम तुष्टीकरण में लिप्त
झारखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की हालिया प्रेसवार्ता पर भाजपा ने कड़ा प्रहार किया है। भाजपा नेता अजय साह ने आरोप लगाया है कि झामुमो ने आतंकवाद के मुद्दे पर कोई संतुलित और स्पष्ट रुख नहीं अपनाया, बल्कि पूरी प्रेस कांफ्रेंस में मुस्लिम तुष्टीकरण की झलक दिखाई दी।
उन्होंने कहा कि, “हमें उम्मीद थी कि झामुमो इस बार देशहित और मानवता के पक्ष में एक स्पष्ट संदेश देगा। लेकिन प्रेसवार्ता सुनकर ऐसा लगा मानो पाकिस्तान की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ी जा रही हो।” अजय साह ने झामुमो पर यह भी आरोप लगाया कि वह पूरी तरह मुस्लिम वोट बैंक पर निर्भर हो गई है और इस्लामी आतंकवाद के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखती है।
भाजपा का कहना है कि झामुमो की यह चुप्पी और रुख हिंदू समाज को लेकर उसकी नीयत पर सवाल खड़े करता है। पार्टी ने सुप्रियो भट्टाचार्य से प्रेसवार्ता की सफाई मांगते हुए कहा कि वे बताएं, “आखिर उन्होंने आतंकवाद की निंदा करने से परहेज क्यों किया?”
यह बयान उस वक्त आया है जब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष है और विपक्षी दलों के बयानों को लेकर जनता भी प्रतिक्रिया दे रही है।


