टीना दत्ता 2.O बन गई हैं खानजादी, ‘बिग बॉस 17’ में फिरोजा का घिसा-पिटा गेम प्लान फाइनली हुआ एक्सपोज
‘बिग बॉस 17’ में नजर आ रहीं खानजादी को देखकर अब टीना दत्ता की याद आने लगी है। उनका जबरन का कनेक्शन, अब तो बाहरी दुनिया को भी फेक लगने लगा है। जिस तरह से वह शो में नजर आ रही हैं, अब वह आखों को खटकने लगी हैं। खूबसूरत होना और टैलेंटेड होना, अच्छी बात है। लेकिन अगर आप उस पर नाज नहीं, बल्कि घमंड करने लगें तो आपके अच्छेपन पर भी पानी फेर देता है। शुरुआत में वह अच्छी लगीं। लेकिन अब उनका रिपीट मोड ऑन हो गया है। वह छोटी-सी बात को भी तिल का ताड़ बना देती हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि मानो चीखने-चिल्लाने से ही शो में टिके रह सकते हैं। मगर ऐसा नहीं है मैडम।
वीकेंड का वार एपिसोड में तो अक्सर उनकी और सलमान खान की बहस हो ही जाती है। बीते एपिसोड में तो उन्हें सलमान ने फटकारा ही था। पहले भी वह खानजादी की बेतुकी बातों से और सामने लड़ने-झगड़ने के कारण शो को बीच में छोड़कर जा चुके हैं। लेकिन उन्हें कतई समझ नहीं आता। इतना ही नहीं, आपने नोटिस किया हो तो वह जब भी किसी से बात करती हैं या झगड़ा करती हैं तो कैमरे की तरफ जरूर देखती हैं कि वह उन्हें देख रहा है या नहीं। एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें वो बिल्कुल टीना दत्ता की तरह अभिषेक को गले लगा रही थीं और शातिराना अंदाज में कैमरे को निहार रही थीं।
वीकेंड का वार एपिसोड में तो अक्सर उनकी और सलमान खान की बहस हो ही जाती है। बीते एपिसोड में तो उन्हें सलमान ने फटकारा ही था। पहले भी वह खानजादी की बेतुकी बातों से और सामने लड़ने-झगड़ने के कारण शो को बीच में छोड़कर जा चुके हैं। लेकिन उन्हें कतई समझ नहीं आता। इतना ही नहीं, आपने नोटिस किया हो तो वह जब भी किसी से बात करती हैं या झगड़ा करती हैं तो कैमरे की तरफ जरूर देखती हैं कि वह उन्हें देख रहा है या नहीं। एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें वो बिल्कुल टीना दत्ता की तरह अभिषेक को गले लगा रही थीं और शातिराना अंदाज में कैमरे को निहार रही थीं।



