सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द, cbse.gov.in पर कर सकेंगे डाउनलोड
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से से जल्द ही 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट 20 मई तक जारी कर दिया जाएगा। एक बार डेट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था। किसी भी सेंटर्स से नकल की खबर सामने नहीं आई थी। बोर्ड की तरफ से अतिसंवेदनशील और संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी की जा रही थी।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में इस बार करीब 38 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ टॉपर्स की भी लिस्ट जारी की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंटल एग्जाम दे सकेंगे। वहीं, 2 से अधिक विषय में फेल होने वाले छात्रों को फेल ही माना जाएगा। इसके अलावा नंबर से नाखुश छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, स्क्रूटनी सिर्फ एक ही विषय की कराई जा सकेगी।
CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।




