
कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच टेंशन नजर आने लगा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बैनर-पोस्टर कांग्रेस चिंतन शिविर के होटल के बाहर से हटा दिये गये हैं. मामले को लेकर अभी किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है. हालांकि बैनर-पोस्टर किसने और क्यों हटाया इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है. विधानसभा चुनाव के पहले राजस्थान में कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच शह-मात का खेल जारी है. कांग्रेस आलाकमान के सख्त निर्देश के बाद बयानबाजी भले ही बंद होती दिखने लगी हो लेकिन खींचतान कम होती नजर नहीं आ रही है. पिछले महीने अजमेर में गहलोत- पायलट समर्थक आमने-सामने आ गये थे.
Source : Prabhat Khabar



