झारखंड : पारा शिक्षक सनिका टोपनो की हत्या मामले में भांजा समेत चार गिरफ्तार.
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टेबो थाना क्षेत्र के वनग्राम हरसिंह कोचा गांव निवासी पारा शिक्षक सनिका टोपनो (48) की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भांजा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतक के भांजा संजय बोदरा (24) ने कुछ दिन पहले अपने मामा सनिका टोपनो से बाइक मांगी थी, जिसे उसने क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद सनिका ने भांजे से बाइक मरम्मत कराने के लिए कहा, लेकिन संजय टालमटोल करता रहा। इसी विवाद के चलते 16 अप्रैल को सनिका टोपनो संजय के घर पहुंचे, जहां आपसी कहासुनी के बाद उनकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


