Business
एलोन मुश्क का बड़ा ऐलान, कहा- ट्विटर डील अभी होल्ड पर है
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलोन मुश्क के ट्विटर डील को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा में हैं. इस डील को लेकर लगातार तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. ताजा खबर यह है कि ट्विटर और एलॉन मस्क की डील अटक गई है. मस्क ने इस डील को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है. अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की उनकी प्रस्तावित योजना स्पैम एवं फर्जी खातों से जुड़े ब्योरे आने तक ‘अस्थायी तौर पर स्थगित’ की जा रही है. मस्क ने ट्विटर के ही मंच से जारी एक संदेश में सौदे को अस्थायी तौर पर रोकने की जानकारी दी.
SOURCE-PRABHAT KHABAR