कोरोना के अलावा और कई बीमारियों का बढ़ा कहर ब्रिटेन में, एडवाइजरी जारी बच्चों और वयस्कों के लिए

कोरोना का केस चीन की तरह ब्रिटेन में भी तेजी से बढ़ रहा है. और सर्दियों में होने वाले फ्लू और स्कालेट फीवर के मामलों में भी तेजी से देखने को मिल रही. अब वहां क्रिसमस की छुट्टियों के बाद स्कूल भी खुल गए हैं. तथा विकट परिस्थिति में बच्चों और वयस्कों में बीमार होने का खतरा बढ़ गया है. इसीलिए स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी यूके के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
कोरोना का प्रकोप ब्रिटेन में बढ़ रहा है. कोरोना की पांचवी वेब वहां पर आ चुकी है. सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते ब्रिटेन में तकरीबन 2 लाख से ज्यादा लोग पॉजिटिव हुए हैं. साल में सरकार ने कोरोना के आंकड़े जारी करने बंद कर दिए हैं. और अब यहां की सुरक्षा स्वास्थ्य एजेंसी ने बच्चों और वयस्कों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है. क्रिसमस की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर यह एडवाइजरी जारी की गई है.
कोरोना के अलावा फ्लू और स्कालेट फीवर के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं इसके केसों में आने वाले हफ्तों में तेजी से उछाल आ सकता है. तथा वयस्कों को सलाह दिया जा रहा है. यदि आप बीमार हैं या उनमें बीमारी के लक्षण है तो घर से बाहर ना निकले और बहुत ही ज्यादा जरूरी पढ़ने पर मास्क पहनकर ही निकले.



