श्रीलंका की राह पर चल पड़ा पाकिस्तान, विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर

भारतीय उपमहाद्वीपीय देश श्रीलंका की राह पर पाकिस्तान भी धीरे-धीरे आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है. महंगाई के मुद्दे पर इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के अपदस्थ होने के बाद बनी नई सरकार में भी आर्थिक संकट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 27 मई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान उसके विदेशी मुद्रा भंडार में तकरीबन 366 मिलियन डॉलर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. आलम यह कि उसके पास दूसरे देशों से आवश्यक वस्तुओं के दो महीने के आयात तक का भी पैसा नहीं बचा है. इतना ही नहीं, आर्थिक संकट और उच्च मुद्रास्फीति की वजह से पाकिस्तान में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
Source : Prabhat Khabar



