World
ब्रिटिश PM जॉनसन के खिलाफ बगावत तेज:17 मत्रियों ने इस्तीफा दिया, 54% कंजरवेटिव समर्थकों ने कहा- बोरिस पद छोड़ें

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कुर्सी डांवाडोल हो गई है। बुधवार शाम तक कैबिनेट के 17 मंत्रियों, 12 संसदीय सचिवों और विदेशों में नियुक्त सरकार के 3 प्रतिनिधियों ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले सभी ने जॉनसन के काम करने के तरीकों, लॉकडाउन पार्टी और कुछ नेताओं के सैक्स स्कैंडल को मुद्दा बनाया है।
कैबनेट में बगावत के बावजूद जॉनसन अपने पद पर रहने को अड़े हुए हैं। उन्होंने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है। बोरिस ने दावा किया कि उन्हें अब भी कैबिनेट के अधिकांश सदस्यों का समर्थन मिल रहा है।
Source : Dainik Bhaskar



