Jharkhand
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की बैठक में पंखे में लगी आग, अफरा-तफरी मची
गुमला के विकास भवन में हो रही दिशा की बैठक में अचानक आग लग गयी. जिससे अफरातफरी मच गयी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत, राजसभा सांसद समीर उरांव सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी शामिल थे. बताया जा रहा है कि दिन के 12:30 बजे बैठक हॉल का पंखा जलने लगा. सुरक्षाकर्मी व कुछ अधिकारियों ने पंखा को उतारा और उस पर पानी डाला. डीएसओ चाय पी रहे थे. उन्होंने आग बुझाने के लिए अपनी चाय डाल दी. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बाद 15 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.
Source : Prabhat Khabar