पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भातकुंडा पंचायत स्थित सुनसुनिया में कृष्णा सबर ( 45 वर्ष ) ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर एसआई जयकांत राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को जब्त कर लिया गया. गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक मृतक मानसिक रुप से विक्षिप्त था. मंगलवार को भी रेलवे ट्रैक में आत्महत्या करने का प्रयास किया था. उस दौरान उसकी जान बच गयी. 10 वर्ष पूर्व कृष्णा ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर जान से मार दिया था. कृष्णा की दो बेटियां हैं. जिसकी देखभाल कृष्णा का बहनोई किया करते हैं.
Source : Prabhat Khabar