गुवाहाटी में आयोजित ‘एडवांटेज असम 2.0’ के दूसरे दिन सोनोवाल ने कहा कि ‘हरित नौका’ योजना के तहत 2030 तक ग्रीन वेसल्स में बदलाव के लिए 1,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी तरह, ब्रह्मपुत्र (NW-2) और बराक नदी (NW-16) में क्रूज पर्यटन और माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
इसमें सिलघाट, बिश्वनाथ घाट, निमाती घाट और गुइजान में जेटी और ऑनशोर सुविधाओं का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, गुवाहाटी के फैंसी बाजार में नया क्षेत्रीय कार्यालय, गेस्ट हाउस और कार्यालय भवन बनाया जाएगा।
पांडु में शिप रिपेयर फैसिलिटी के फेज-2 के विकास के लिए 375 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। साथ ही, सरकार ने ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DCI) को 2026-27 तक बांग्लादेश सीमा से पांडु तक 2.5 मीटर के जलमार्ग को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
सोनोवाल ने कहा कि असम के जलमार्गों का प्रभावी विकास क्षेत्र के आर्थिक और पर्यटन विकास को गति देगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में मदद करेगा।



