बाइक सवार अपराधियों ने दवा दुकानदार को मारी गोली:घायल दुकानदार का निजी हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

घटना बीती देर रात्रि की हैं। घटना के संबंध में बताया ज रहा है कि घायल दवा दुकानदार 30 वर्षीय मनीष चन्द्र श्रीवास्तव अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, इसी बीच जैसे ही अपने घर के पास मोर पर पहुंचा। इसी बीच अपाची पर सवार दो अपराधी मनीष की बाइक में सटा कर गोली मार अपराधी फरार हो गया। अपराधियो की गोली से घायल मनीष अपनी बाइक से किसी तरह घर पहुच घटना की जानकरी दी, जिसके बाद घर वाले उसे बाइक से लेकर मणि हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहा डॉक्टर मणिशंकर ने बताया कि सफल ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया, पेशेंट खतरे से बाहर हैं, फिर भी बोलने से परहेज किया गया हैं।
छतौनी चौक पर श्रुति मेडिको नाम की दुकान
अपराधियो की गोली से घायल मनीष का छतौनी चौक पर श्रुति मेडिको दवा की दुकान हैं। अपने दुकान बंद कर मंगलवार की रात करीब 9 बजे अपने बाइक से घर के लिए जा रहा था, इसी बीच हरियन छपड़ा घर से कुछ दूरी पर अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मनीष के पेट मे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, उसी स्थिति में वह बाइक चला घर पहुच घटना की जानकरी दी, जिसके बाद उन्हें परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा हैं।
कहते हैं थानाध्यक्ष
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनिश कुमार ने बताया कि घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पहुच घटना की जानकरी ली, वही घटना स्थल से लेकर दुकान तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा हैं ताकि अपराधियों की पहचना की जा सके, हालांकि अपराधियों की गोली से घायल मनीष अभी कुछ बता नहीं पा रहा हैं।
Source:Prabhat Khabar



