झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, एस्कॉर्ट वाहन ट्रक से टकराया, 4 घायल
आजसू पार्टी प्रमुख सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये. इनका एस्कॉर्ट वाहन गुरुवार की रात रांची जिले के जोन्हा में एक ट्रक से टकरा गया. इस घटना में एस्कॉर्ट वाहन में सवार 3 सुरक्षाकर्मी व ड्राइवर घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. थानेदार बृजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि विधायक सुदेश महतो सिल्ली से रांची जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ है.
सुरक्षाकर्मियों का रिम्स में चल रहा इलाज
झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो का एस्कॉर्ट वाहन रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें 3 सुरक्षकर्मी एवं ड्राइवर घायल हो गये. प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. घायल जवानों में सेतु प्रधान (59 वर्ष), कर्म प्रधान (35 वर्ष), मन कुमार (42 वर्ष) एवं चालक अमर कुमार बेदिया शामिल हैं. घायल जवान जैप 1 के हैं.
सिल्ली से जा रहे थे रांची
बताया जा रहा है कि विधायक सुदेश महतो सिल्ली से रांची जा रहे थे. इसी दौरान उनके आगे चल रहा है एस्कॉर्ट वाहन कोयला लदे ट्रक से टकरा गया. ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. घटना के बाद सुदेश महतो ने सभी घायल जवानों को मेसो अस्पताल जोन्हा पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को रिम्स रेफर किया गया. इस दौरान अस्पताल में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया था. थानेदार बृजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
Source:Prabhat Khabar