World

Indian Railways: दिवाली और छठ पर यात्रियों को नहीं होगी असुविधा, अतिरिक्त कोच के साथ चलेंगी स्पेशल Train

दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है साथ ही दिल्ली,मुंबई और सिकंदराबाद से चलकर कानपुर आने वाली ट्रेनों वेंटिंग ज्यादा होने के कारण पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे.

Kanpur News दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. साथ ही दिल्ली, मुंबई और सिकंदराबाद से चलकर कानपुर आने वाली ट्रेनों में वेंटिंग ज्यादा होने के कारण पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि कानपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली12033-12034 कानपुर रिवर्स शताब्दी में एक ऐसी चेयरकार कोच 22 अक्टूबर से, 09185-09186 मुंबई- कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच और सिकंदराबाद एक्सप्रेस में एक एसी थ्री कोच लगेगा .अगले आदेश तक इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगे रहेंगे.

त्यौहार को लेकर रेलवे में स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. दिल्ली से पटना और ग्वालियर से बरौनी स्पेशल ट्रेन चलेगी.वही पटना जाने वाली ट्रेंन 1 फेरा लेगी साथ ही बरौनी ग्वालियर दो फेरे लगाएगी.ट्रेंन नम्बर 04088 नई दिल्ली से 23 अक्टूबर की सुबह 8:10 पर चलेंगी. गाजियाबाद होते हुए दोपहर 2 बजे कानपुर सेंट्रल पहुँचेगी.देर रात 12:45 पर पटना जंक्शन पहुँचेगी.वापसी में ट्रेंन नम्बर 04087 पटना से 25 अक्टूबर को सुबह 8:10 पर चलेगी शाम 5:20 पर कानपुर सेंट्रल ओर देर रात 12:45 पर नई दिल्ली पहुँचेगी.इस ट्रेंन मे 18 स्लीपर,तीन जनरल और एक 3ac का कोच होगा.

इस तरह 04195 ग्वालियर से 26 और 30 अक्टूबर को शाम 6 बजे चलेंगी. रात 2:20 पर कानपुर सेंट्रल आएंगी 5 मिनट रुक कर लखनऊ होते हुए दूसरे दिन बरौनी पहुँचेगी. इस ट्रेंन मे 6 जनरल,7 स्लीपर एक AC सेकंड और एक Ac थर्ड का कोच होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button