World

Vaishali Takkar Suicide: ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आया वैशाली का एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल, जानिए पूरा प्लान

तेजाजी नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आर डी कानवा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पुलिस टीम दंपति की तलाश कर रही थी और एक टीम राहुल नवलानी को गिरफ्तार करने में सफल रही. राहुल इंदौर से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे पकड़ लिया गया.”

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) के आत्महत्या मामले में पुलिस ने उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल नवलानी (Rahul Navlani) को गिरफ्तार कर लिया. एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में राहुल पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वह जिस मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा था उन्हें भी जब्त कर लिया गया है.

लुकआउट सर्कुलर भी किया गया था जारी

इससे पहले इंदौर पुलिस आयुक्त ने ठक्कर (29) को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा के बारे में जानकारी देने वाले को पांच-पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. दंपति के नाम से लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी इंदौर में वैशाली ठक्कर (29) के पड़ोस में रहते थे.

इंदौर से भागने की कोशिश कर रहा था राहुल

तेजाजी नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आर डी कानवा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पुलिस टीम दंपति की तलाश कर रही थी और एक टीम राहुल नवलानी को गिरफ्तार करने में सफल रही. राहुल इंदौर से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे पकड़ लिया गया.” उन्होंने कहा कि मामले की जांच के तहत उससे पूछताछ की जा रही है. क्या राहुल की पत्नी को भी पकड़ा गया है, इस सवाल पर कानवा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

पुलिस ने बनाया था मास्टर प्लान

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने फरार आरोपी राहुल और उसकी पत्नी की तलाश करने के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं. उन्हें दिशा निर्देश देने के बाद अलग-अलग राज्यों में रवाना कर दिया गया. बताया जा रहा है कि वैशाली की आत्महत्या के बाद ही टीम एक्शन मोड में थी. उन्हें किसी भी तरह आरोपियों को पकड़ना था और अपने मास्टर प्लान में वे कामयाब भी हो गये.

From prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button