World
Trending

सीएम योगी कल दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे , ,

मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे. बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर के बाद गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में 181 उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे. इनकी सूची तैयार की गई है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर बाद उद्यमियों और व्यापारियों के साथ कई मुद्दों पर संवाद करेंगे. इसको लेकर गोरखपुर प्रशासन एवं उद्योग विभाग कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ है.

उद्यमियों से विकास को लेकर सुझाव भी लेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर के बाद गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में 181 उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे. इनकी सूची तैयार की गई है. मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे. बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद 3:00 बजे वह एनेक्सी भवन पहुंचेंगे जहां सभागार में उद्यमियों और व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री उद्यमियों और व्यापारियों की बातें सुनकर उसका जवाब भी देंगे. गोरखपुर में औद्योगिक विकास को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इसमें गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी और उद्यमियों से विकास को लेकर सुझाव भी लिया जाएगा.

उद्यमियों और व्यापारियों से करेंगे संवाद 

व्यापारियों से भी उनकी समस्याओं और सरकार की कार्यशैली के बारे में मुख्यमंत्री बातचीत करेंगे यह कार्यक्रम करीब 1 घंटे चलेगा. करीब एक घंटे चलने वाली इस बैठक में उद्यमी और व्यापारी अपनी समस्‍या मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे. उद्यमियों एवं व्यापारियों के प्रमुख संगठनों से जिला प्रशासन ने संपर्क किया है. उनसे बातचीत के आधार पर ही सूची तैयार की गई है. इस बैठक में उद्यमियों और व्यापारियों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि नगर न‍िकाय चुनाव की तैयारी में यह भी एक अहम कदम है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button