World
Trending
पशुओं के टकराने से 4000 ट्रेनें प्रभावित हुई 1 साल में , रेलवे के द्वारा बन रहा है मास्टर प्लान , रेल मंत्री ने कही यह बात

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि सरकार रेल मार्ग पर दीवार बनाने के लिए काफी सजग है , का कहना है कि डिजाइन पर विचार किया जा चुका है अगली आने वाले 6 से 7 महीने के अंदर मजबूत दीवार बनाने की मंजूरी दी है
रेलवे ट्रैक अक्सर पशुओं के आने जाने से हादसा होती रहती है। कई बार कई बार तो ट्रेन के नीचे आ जाने से पैसों की जान भी चली जाती है। ऐसे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहां आने वाले थे महीने में रेलवे अपना काम पूरा करेगा। कुछ समय पहले भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगला हिस्सा पशुओं के टकराने के बाद छतिग्रस्त हो गया था। जनवरी 2022 से लेकर अब तक पशुओं की वजह से 4000 ट्रेनों में घटना प्रभावित हुई है।



