हिमाचल प्रदेश के एक गांव में श्रद्धा की हत्या का साजिश रचा था अफताब ने ? जांच के लिए पुलिस पहुंची तोष

क्या श्रद्धा बालकर को आफताब पूनावाला हिमाचल प्रदेश में है मारने की तैयारी कर रहा था? दरअसल बात यह है कि इन दिनों श्रद्धा मर्डर केस काफी चर्चा में दिल्ली पुलिस की एक टीम हिमाचल प्रदेश के तोष पहुंची है। बताया जा रहा है कि यहां के सुदूर गांव में पुलिस इस सैंडल की जांच कर रही है। पुलिस पर्वत वाली और कसोल में जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक ऐसी बात सामने आ रही है कि आफताब अपनी लिविंग पार्टनर श्रद्धा के साथ अप्रैल के महीने में उसे घुमाने के लिए यहां लाया था और वह दोनों एक गेस्ट हाउस में रुके थे लेकिन रजिस्टर में एंट्री नहीं की गई थी यहां बस दोनों ने अपने अपने आधार कार्ड की कॉपी जमा की थी।
आफताब ने कसोल में रची हत्या की साजिश
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या एक साजिश के तहत प्लान बनाकर की है। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि आफताब ने हत्या की साजिश का कसोल मैं रची थी।
वाइट लोटस नाम के रिसोर्ट में रुके थे श्रद्धा और आफताब
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के एक खबर के द्वारा बताया जा रहा है कि आफताब और श्रद्धा जहां रुके थे वहां उन्होंने पेमेंट अलग-अलग किया था। आफताब ने व्हाइट लोटस नाम के गेस्ट हाउस में ₹760 की राशि भुगतान किया जबकि वही उसके लिव-इन पार्टनर श्रद्धा ने ₹820 मोबाइल बैंकिंग के मदद से भुगतान किया।


