28 युवक दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महीने भर से कर रहे थे नौकरी, फिर पता चला 2.5 करोड़ की ठगी का

ढाई करोड रुपए की ठगी हुई तमिलनाडु के 28 युवकों से. नौकरी रेलवे विभाग में दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लिए गए थे. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनसे महीने भर नौकरी भी कराई गई, ट्रेन की बोगियों की गिनती करना उनका काम था. ठगी शिवरामन खुद को किसी सांसद का करीबी बताता था.
कई मामले नौकरी के नाम पर ठगी के आए हैं. परंतु, जो मामला दिल्ली का सामने आया है वह सबसे अलग है. रेलवे विभाग में यहां 28 युवकों को नौकरी के नाम पर ठगा गया है. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सभी ने महीने भर नौकरी भी की.
ट्रेनों के डिब्बे गिनने का काम इनको दिया गया था. अपना काम युवाओं ने सिधत के साथ किया. इनका माथा सैलरी महीने के आखिरी में नहीं आने पर ठनका. युवाओं को तहकीकात के बाद ठगी होने की बात पता चली, पुलिस थाने में तब जाकर शिकायत दर्ज कराई गई है जांच में पुलिस जुटी हुई है.


