शराब के नशे में धुत टीचर, सड़क पर मिले बेहोश

खगड़िया में गोगरी थाना क्षेत्र के एक स्कूल टीचर नशे में धुत सड़क पर बेहोश पड़े मिले हैं. बताया जाता है गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार स्थित नवल किशोर टोला के रहने वाला है. वह व्यक्ति इस कदर नशे में धुत है की खुद के पैरों तले चल भी नहीं पा रहा है. उनके लड़खड़ाते कदमों को एक व्यक्ति ने उसे साथ ले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. जमालपुर नवल किशोर टोला निवासी किशन दास का पुत्र विनोद दास है. जो सरकारी शिक्षक है. और चौथम प्रखंड के मिडिल स्कूल चौथम में कार्यरत है. इन्होंने नशा मुक्त बिहार बनाने शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने किसी प्रकार के नशे का प्रयोग ना करने की शपथ ले रखी है. और खुद शराब में धुत कानून को ठेंगा दिखाते हुए देखने को मिले हैं.
बेहोश पड़े मिले सड़क किनारे शराब के नशे में
सदर प्रखंड स्थित गंगौर थाना क्षेत्र इलाके की ऐसा ही एक अन्य मामला भी है. एक टीचर शराब के नशे में मदहोशी की हालत में बेहोश पड़ा है. बताया जाता है यह व्यक्ति वार्ड संख्या 6 बेला सिमरी पंचायत के रहने वाला है. और आदतन शराबी है.



