रांची में बच्चों को मोबाइल चोरी की ट्रेनिंग देने वाला स्कूल

पुलिस रांची शहर में लंबे समय से मोबाइल चोरी कर आतंक मचाने वाले एक गिरोह को कब्जे में लिया है. वह व्यक्ति नाबालिक बच्चों को ट्रेनिंग देकर मोबाइल की चोरी करवाता था. उनसे तीन दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं.
राजधानी रांची में इन दिनों अक्सर बाजार या चौक- चौराहे पर आपको मोबाइल चोरी की सूचना मिलती है. दरअसल शहर में आज लोगों के लिए मोबाइल घर बैठे पैसा ट्रांसफर करने की बात हो या किसी शॉपिंग में पेमेंट करने की जरूरत हो. इस तरह का मोबाइल में कई सुविधाएं दिए गए हैं. और ऐसे में फोन चोरी हो जाता है तो कई मुश्किलों का सामना लोगों को करना पड़ता है.
रांची में मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य रहते हैं किराए में
पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुआ कि तालझारी, साहेबगंज, महाराजपुर बंगाल के वर्धमान जिले के बरहमपुर हीरापुर के लोग इस गिरोह में शामिल हैं. ये सभी गिरोह के लोग रांची के आसपास के मकानों में किराए पर रहते हैं. रांची के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल की चोरी को अंजाम देते हैं. जब मोबाइल की संख्या ज्यादा हो जाती है. तब गिरोह का मुख्य व्यक्ति इसे लेकर साहिबगंज रवाना हो जाता है.



