वो दुनिया की पांच जगह, जहां रहने वाले 100 साल जीते हैं साइंटिस्ट ने नाम दिया, ब्लू जोन…

इस धरती पर ऐसी पांच जगह हैं जहां नॉनजेनेरियन और सेंटिनेरियन के लोग रहते हैं. मतलब 90 और 100 साल की उम्र तक जीने वाले लोग. इस इलाके को ब्लू जोन कहा गया है. यहां के रहने वाले लोग ज्यादातर किसी बीमारी से नहीं बल्कि उम्र की वजह से मौत होती है. इनके जीने में कुछ खास चीजें शामिल है.
ब्लू जोन्स से लंबी उम्र का वास्ता क्या है
अमेरिकी लेखक डैन ब्यूटनर नब्बे के दशक के आखिर में दुनिया के उन हिस्सों को देखने लगे, जहां के लोग ज्यादा जीते हैं. उन्होंने ऐसे 5 इलाके खोजे, जिनकीआबादी की औसत आयु सामान्य से काफी ज्यादा थी. ब्यूटनर ने नक्शे पर इन इलाकों के चारों ओर ब्लू मार्क लगा दिया. तब से ही इन जगहों को ब्लू जोन कहा जाने लगा. ये वो हिस्से हैं, जहां रहने वाले लोग अगर किसी दुर्घटना या गंभीर बीमारी का शिकार न हो जाएं तो सौ साल तक जीते हैं. इसपर एक किताब भी लिखी गई- द ब्लू जोन्स, जिसमें लंबी जिंदगी के राज बताए गए.



