गणतंत्र दिवस परेड में बनेगा इस बार यह खास रिकॉर्ड, जाने क्या है तैयारी

देश में सीमा सुरक्षा बल का पहला ऊंट सवार महिला गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार पुरुष ऊंट दस्ते के साथ राजपथ की परेड में हिस्सा लेगा. इस कार्य नियमित बीएसएफ वूमेन कैमल कॉन्टिनेंट को राजस्थान फ्रंटियर के ट्रेनिंग सेंटर और बीकानेर सेक्टर ने तैयार किया है. यह पहला महिला दुनिया का ऊंट सवार दस्ता है.
ऊंट सवार महिला दस्ते के ड्रेस डिजाइन भी अद्भुत और खास तरह की है. खास तौर पर इसे विश्व विख्यात डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने तैयार किया है. यह महिला बीएसएफ ऊंट सवार दस्ता आकर्षक और ग्लोरियस राजसी पोशाक के साथ पहली बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को नई दिल्ली में होने वाली परेड में हिस्सा लेगा. पहनावे में राजस्थानी इतिहास और संस्कृति की झलक दिखेगी.
बीएसएफ की महिला ऊंट दस्ते में 20 से भी ज्यादा पर्सनल होगी तैनात
इस महिला ऊंट दस्ते में 20 से ज्यादा बीएसएफ की महिला पर्सनल सवार होंगी. गौरतलब है कि महिला इस ऊंट दस्ते ने हाल ही में पहली बार अमृतसर में हुए बीएसएफ की रेजिंग डे परेड में भी हिस्सा लिया था. इस समय राजपथ में इसकी कॉन्टिनेंट पुरुषों की कॉन्टिजेंट के साथ मिलकर रिहर्सल कर रही है.



