World

संसद के बाहर सभापति धनखड़ का मजाक उड़ाने वाले कल्‍याण बनर्जी कौन हैं?

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी मंगलवार को सुर्खियों में रहे। उन्‍होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाते हुए नकल उतारी। नकल उतारने का उनका वीडियो पलक झपकते ही वायरल हो गया। यह सबकुछ उस वक्‍त हुआ जब विपक्षी सदस्‍यों के निलंबन के विरोध में अपोजिशन मेंबर्स ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। उन्‍होंने सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया। इसी दौरान कल्‍याण बनर्जी धनखड़ के बोलने की शैली की नकल उतारते दिखाई दिए। मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी थे। वह मोबाइल फोन से धनखड़ की नकल उतारे जाने का वीडियो बनाते देखे गए। राज्‍यसभा के सभापत‍ि ने सदन में इस पर अफसोस भी जाहिर किया। आइए, यहां जानते हैं कि सभापति का मजाक उड़ाने वाले कल्‍याण बनर्जी कौन हैं?

कल्याण बनर्जी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से ताल्‍लुक रखते हैं। वह बंगाल के जाने-माने पॉलिटिशियन हैं। उनका जन्म आसनसोल में हुआ था। उनके पिता भोलानाथ बनर्जी और सिबानी बनर्जी दुनिया में नहीं हैं। कल्‍याण बनर्जी बीकॉम एलएलबी हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा बांकुरा समिलानी कॉलेज और रांची लॉ कॉलेज से हुई। उनकी पत्‍नी का नाम छबि बनर्जी है। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है।

कल्‍याण बनर्जी की गिनती जाने-माने वकीलों में होती है। वह अमूमन तृणमूल कांग्रेस के केस लड़ते आए हैं। 1981 से बनर्जी कलकत्ता हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते रहे हैं।

कुछ नामचीन केस जिनसे जुड़ा है कल्‍याण बनर्जी का नाम

  • रिजवानुर रहमान केस
  • नंदीग्राम केस
  • छोटा अंगारिया केस
  • भिखारी पासवान केस
  • सिंगूर में धारा -144 का असर
  • विभिन्न भूमि अधिग्रहण मामला

लोकसभा में सेरामपुर का करते हैं प्रतिनिधित्‍व
कल्याण बनर्जी लोकसभा में सेरामपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। पहले 2014 के आम चुनाव में टीएमसी के टिकट पर उन्‍होंने यहां से चुनाव जीता था। फिर 2019 में वह दोबारा यहां से चुनकर आए। अक्टूबर 2009 में संसदीय टीम के सदस्य के रूप में उन्‍होंने ब्रिटेन और अमेरिका की यात्रा की। अध‍िवक्‍ता से राजनेता बनने का उनका सफर कई पड़ावों से गुजरा है। आइए, यहां उस सफर की झलकियां देखते हैं:

1991-1997: कल्‍याण बनर्जी इस दौरान कई भूमिकाओं में रहे। उन्‍होंने पश्चिम बंगाल यूथ कांग्रेस कानूनी प्रकोष्‍ठ से लेकर पश्चिम बंगाल यूथ कांग्रेस अध्‍यक्ष तक की जिम्‍मेदारी संभाली।

1998: पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव बने।

2001-2006: पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य।

2007-09: अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष।

2009: 15वीं लोकसभा के लिए चुना गया। मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के संतश्री चटर्जी को एक लाख से ज्‍यादा वोटों से पटखनी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button