रांची में 16 से 18 फरवरी तक राज्य स्तरीय SAHAY योजना खेलकूद प्रतियोगिता, मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे

झारखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने सहाय योजना की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत पहले चरण में नक्सल प्रभावित पांच जिलों- सरायकेला – खरसावां, खूंटी, पश्चिम – सिंहभूम, गुमला एवं सिमडेगा के 14 से 19 वर्ष के युवक-युवती योग के लिए हॉकी, एथलेटिक्स, फुटबॉल और वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह खेल प्रतियोगिता 16 से 18 फरवरी तक राज्य के विभिन्न स्टेडियम में आयोजित होगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में गुरुवार को इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने इसकी जानकारी दी है.
सहाय योजना के शुभारंभ से पहले खेल निदेशक लकड़ ने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भेट देकर स्वागत किया. तीन दिवसीय खेल आयोजन के बारे में खेल निदेशक सरोजिनी लाकड़ा ने बताया कि यह आयोजन काफी खास होने वाला है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 5 जिलों के 520 बच्चे आए हैं. यह बच्चे खूंटी पश्चिमी सिंहभूम खूंटी सिमडेगा गुमला और सरायकेला खरसावां से हैं.



