झारखंड की स्नेहलता चौधरी ने आंख, किडनी, लिवर और दिल का दान कर बचाई थी 4 लोगों की जान, पीएम मोदी ने याद कर किया नमन :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अंगदान के बारे में भी बात की। इस बीच उन्होंने 63 वर्षीय स्नेहलता चौधरी जी का जिक्र किया। स्नेहलता चौधरी झारखंड के सरायकेला की रहने वाली थी।प्रधानमंत्री ने स्नेहलता को सभी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि झारखंड में सरायकेला की स्नेहलता चौधरी जी ने अपने जीवनकाल में अंगदान का जो संकल्प लिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। बता दें कि दिवंगत स्नेहलता चौधरी का दिल, किडनी, लिवर और आंखें दान की गईं थी। इससे चार लोगों की जान बच गई। स्नेहलता जी के आंखों की वजह से अब दो लोग दुनिया को देख सकते हैं। स्नेहलता जी का दिल 15 साल के बच्चे में ट्रांसप्लांट किया गया था। इससे उस बच्चे को नया जीवन मिला। 17 सितंबर को हुए एक हादसे में स्नेहलता जी की मौत हो गयी। उन्हें ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उनके परिवार ने उनके अंग दान का फैसला किया था।उनके बेटे अभिजीत चौधरी कहते हैं, ‘मुझे खुशी है कि मेरी मां आज भी किसी के दिल, किडनी, लीवर और आंखों के जरिए इस दुनिया में मौजूद हैं।’ बेटे ने आगे कहा कि अंगदान कोई कार्य नहीं बल्कि एक विचार है जिसे नए भारत को अपनाना चाहिए।