‘मेरा तो सिर चकरा गया’, आप भी सोचते रह जाओगे कार के अंदर ये पोल घुसा कैसे?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो जिसने भी देखा उसका दिमाग चकरा गया। हर किसी के मन में वीडियो को देखकर कई तरह के सवाल आ रहे हैं। मगर किसी के सवाल का भी कोई सटीक जवाब नहीं है। आप इस वीडियो को देखने के बाद अपना सिर पकड़ लेंगे। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो कुछ दिनों से वायरल है। इस वीडियो में एक कार के अंदर बिजली पोल जैसी कोई चीज घुसी हुई है, हालांकि ये पोल या पेड़ इस बात पर संशय है। कार के शीशे को फोड़ कर पोल कार के अंदर घुसा हुआ है। कार के वायपर अपने आप हिल रहे हैं।वीडियो में एक शख्स परेशान नजर आ रहा है। शायद वह कार का मालिक है, उसने कार को सड़क पर पार्क कर रखा था और अचानक कार के अंदर घुसे पोल को देखकर वो घबरा गया, कार के अंदर घुसा पोल जड़ से भी उखड़ा हुआ है। ऐसे में वीडियो देख रहे लोग सोच रहे हैं कि पोल के अंदर कार को घुसाया गया है या किसी हादसे की वजह से पोल कार के अंदर घुस गया है। यह वीडियो दुनिया के किसी देश का है। मगर भारत में भी इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है।




