खूंटी में जुलूस पर पत्थरबाजी, हालात बेकाबू, RAF समेत सुरक्षा बलों के अतिरिक्त जवान तैनात
झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला मुख्यालय में जुलूस निकालने को लेकर दो गुटों के बीच मंगलवार को हुए पथराव के बाद लोगों में तनाव बना हुआ है. बुधवार को एक बार फिर पथराव होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. पूरे शहर में तनाव कम करने और बेकाबू हुए हालात पर काबू करने के लिए प्रशासन ने मोर्चा संभाला है. इसके साथ ही, शहर में आरएएफ के अतिरिक्त जवानों को भी तैनात कर दिया गया है.
खूंटी में मंगलवार की शाम को एक धार्मिक जुलूस पर किए गए पथराव के मामले में रांची जोन के आईजी पंकज कंबोज ने बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हालात को देखते हुए शहर में आएएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के अपराधियों की पहचान की जा रही है और उन पर मामला भी दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि शहर में शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने के लिए शांति समिति के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.
मंगलवार को खूंटी में एक धार्मिक जुलूस पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा पथराव करने के बाद बुधवार की सुबह भी शहर के भट्टी रोड और शिवाजी चौक के पास दोबारा पथराव किया गया. इस दौरान शिवाजी चौक पर करीब एक घंटे तक लोगों की आवाजाही बाधित रही. उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुए पथराव के विरोध में बुधवार की सुबह कुछ लोग शहर की दुकानों को बंद करवा रहे थे, जिसके चलते एक बार फिर पथराव किया गया. इसके बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त है.
बुधवार की सुबह शहर की दो जगहों पर पथराव की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, एसपी अभियान रमेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ, अंचल अधिकारी मधुश्री मिश्रा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश, खूंटी, मुरहू और मारंगहादा थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद है.
Source : Prabhat Khabar