Jee Le Zaraa के ठंडे बस्ते में जाने को लेकर बोलीं जोया अख्तर, प्रियंका चोपड़ा को लेकर भी आया नया अपडेट
इससे पहले तक प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर कई तरह की बातें कही जा चुकी हैं। खबर आई की ‘जी ले जरा’ डिब्बा बंद हो सकती है। कहा गया कि प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्मों को लेकर कमिटमेंट्स के चलते बॉलीवुड की इस फिल्म से अलग हो रही हैं। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि जोया अख्तर की इस फिल्म पर काम जल्द शुरू होनेवाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की फीमेल लीड में प्रियंका चोपड़ा की जगह किसी और लीडिंग लेडी को लेने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म में कटरीना कैफ और आलिया के आलावा तीसरी एक्ट्रेस कौन होंगी, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
ठंडे बस्ते में नहीं गई है ‘जी ले जरा’
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोया अख्तर ने इन अफवाहों को खारिज किया है कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। ‘जी ले जरा’ की को-राइटर हैं जोया अख्तर और रीमा कागती, जिसके निर्देशन के साथ लंबे समय में वापसी कर रहे हैं फराहन अख्तर। फरहान ने इससे पहले साल 2011 में ‘डॉन 2’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म री घोषणा फरहान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘दिल चाहता है’ के 20वें एनिवर्सरी पर साल 2021 में रिलीज हुई थी।




