CM हेमंत सोरेन ने दिवंगत रूपेश पांडेय की मां को सौंपा नियुक्ति पत्र, 5 लाख रुपये की सहायता राशि भी दिये
सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही के नईटांड के दिवंगत रूपेश पांडेय की मां उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और 5 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया है. रूपेश के परिजन सीएम श्री सोरेन से मिलकर CBI जांच की भी मांग की थी, वहीं विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर विधानसभा सत्र के दौरान विरोध प्रदर्शन भी किया था.
जनता के साथ सरकार खड़ी
गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीएम श्री सोरेन ने रूपेश पांडेय की मां उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र सहित 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान किया. इस मौके पर सीएम ने रूपेश के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की जनता को सुरक्षा देना सरकार की पहली प्राथमिकता है. साथ ही लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए सरकार तत्पर है.
क्या है मामला
हजारीबाग जिला के बरही क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी. इस मारपीट में नईटांड निवासी रूपेश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. रूपेश की मौत के बाद आक्रोशितों ने जमकर हंगामा किया था. इस दौरान 6 वाहनों को आग के हवाले किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन हजारीबाग समेत गिरिडीह, चतरा और कोडरमा में इंटरनेट सेवा बंद किया था. इस घटना को लेकर विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की कोशिश की.
परिजनों ने CBI जांच की मांग की थी
इस घटना के बाद रूपेश के परिजनों ने सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी. इस दौरान परिजनों ने सीएम से इस मामले की CBI से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि उनके पुत्र को न्याय मिल सके. इस पर सीएम ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए सरकार के स्तर से हर संभव सहयोग की बात कही थी.
विधानसभा के बाहर किया था विरोध प्रदर्शन
रूपेश पांडेय मामले को लेकर बीजेपी ने विधानसभा सत्र के दौरान विरोध प्रदर्शन भी किया था. विधायकों ने तख्ती लेकर रूपेश पांडेय को न्याय दिलाने की मांग करते प्रदर्शन किया था. इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को भी रूपेश पांडे के श्राद्धकर्म में शामिल होने से रोका गया था, वहीं दिल्ली से रांची पहुंचे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को भी बरही जाने से रोका गया था.
Source : Prabhat Khabar