घूरे तो गंभीर, कूटे तो युवराज… यही खिलाड़ी तो करेगा T20 वर्ल्ड कप में भारत का राज’तिलक’
भारतीय क्रिकेट में दो बातें बहुत मशहूर हैं। अगर विपक्षी को खेल के साथ घूरकर मार देना है तो गौतम गंभीर जैसा बनिए और जब विपक्षी खेमे में कोहराम मचाना है तो बल्ले से युवराज बनिए। कुछ ऐसा ही देखने को मिला विंडीज के खिलाफ शुरुआती दोनों टी-20 में। भारतीय टीम भले ही सीरीज में लगातार दो मैच हार चुकी है, लेकिन उसे तिलक वर्मा के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी मिल चुका है। कहते हैं भारत को विश्व विजेता बनना है तो गंभीर और युवराज जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया में होने चाहिए और तिलक में इन दोनों की छवि देखने को मिली।वह मैदान पर उतरने के बाद खेल पर गजब फोकस बनाते नजर आए तो दबाव के बावजूद युवराज वाले अंदाज में छक्के भी उड़ाए। दोनों मैचों में प्रदर्शन देखकर आप कह सकते हैं कि आईपीएल 2023 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोहराम मचाने वाले युवा विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धूम मचा रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू किया था। पहले ही मैच में तिलक ने बता दिया था कि वह क्या चीज हैं।तिलक वर्मा में दिखी गंभीर और युवराज की झलक
जहां सभी बल्लेबाज स्ट्रगल कर रहे थे। वहां तिलक कैरेबियाई गेंदबाजों का मार-मारकर बुखार उतार रहे थे। वर्मा ने पहले टी20 में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 22 गेंद में 39 रन की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि यह तो सिर्फ ट्रेलर था। असली फिल्म तो वर्मा जी ने दूसरे टी20 में दिखाई। वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे टी20 में तिलक वर्मा का बल्ला सिर्फ बोला ही नहीं बल्कि गरजा है। एक बार फिर मुश्किल पिच पर जहां भारतीय बल्लेबाज ढेर हो रहे थे। वहां तिलक कैरेबियाई गेंदबाजों को पेल रहे थे।




