आलिया भट्ट बोलीं- एल्विश और मनीषा हैं ‘बिग बॉस’ के रॉकी और रानी, कहा- उनकी जोड़ी काफी क्यूट
इस बार ‘बिग बॉस ओटीटटी 2’ ने अपने शुरुआत से ही धमाल मचा रखा है। शो में जहां कुछ फेमस टीवी एक्टर्स हैं, वहीं कुछ चुनिंदा यूट्यूबर्स ने भी धमाल मचा रखा है। इस घर में शुरू से जिसके हाथ में कमान दिख रही है वो हैं पूजा भट्ट, जो जनता की आवाज बनकर घर के अंदर रह रही हैं। शायद यही वदह है कि आलिया भट्ट भी इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का लुत्फ उठा रही हैं। ऐसा लग रहा है कि आलिया इस शो के गेम से काफी अपडेटेड हैं। एक सवाल के जवाब में आलिया भट्ट ने मनीषा रानी और एल्विश यादव का नाम लिया।
हुआ यूं कि Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani के प्रमोशन के मौके पर आलिया भट्ट ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंटेस एल्विश यादव और मनीषा रानी का नमा लिया। चंडीगढ़ में आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का प्रमोशन करने पहुंची थीं। वहीं उनसे किसी ने सवाल किया कि ‘बिग बॉस’ के घर में वो किन्हें रॉकी और रानी की तरह देखती हैं। इसपर आलिया ने आंखें बंद करते हुए जवाब दिया।
आलिया ने एल्विश को बताया रॉकी और मनीषा को कहा रानी
उन्होंने कहा, ‘एक तो मैं कहूंगी कि एल्विश मुझे बहुत रॉकी लगते हैं। जैसे वो बात करते हैं जो उनका अंदाज है,जैसे वो बोलता है वो बहुत एंटरटेनिंग है, वो बहुत फनी है, मुझे तो बहुत पसंद है तो एल्विश इस शो का रॉकी है और मनीषा रानी को हम रानी बना देते हैं क्योंकि उसके नाम में रानी भी है और मुझे लगता है कि उनकी जोड़ी काफी क्यूट लग सकती है।’
आलिया ने पूजा भट्ट को बताया भट्ट फैमिली की रानी
आलिया ने आगे ये भी कहा, ‘लेकिन मैं अपनी बहन पूजा भट्ट का भी नाम लेना चाहूंगी क्योंकि वो हमारी भट्ट फैमिली की रानी है। वो जैसी हैं, एक क्वीन की तरह हैं।’




