World

इन नारों की मदद से सेनानियों ने भारतवासियों में जगा दी थी देशभक्ति की भावना..

देश को आजाद कराने में कई लोगों ने अपना बलिदान दे दिया। शहीदों को याद कर 15 अगस्त को हम आजादी का महोत्सव मनाते हैं। केवल लाल किला ही नहीं बल्कि सरकारी संस्थान, शैक्षिक संस्थान और कई कार्यालय आजादी के उत्सव का जश्न मनाते हैं। आजादी के समय लोगों में चेतना जगाने के लिए सेनानियों ने कई तरीके अपनाए। किसी ने अपने नारों की मदद से तो किसी ने अपने साहित्य के माध्यम से लोगों के बीच देशभक्ति की भावना जगाई और आजादी के लिए लोगों को प्रेरित किया। हम आज कुछ बेहद खास नारों (Freedom Fighters Slogan) के विषय में लेकर आए हैं जिनके विषय में आपने कई बार सुना भी होगा और अपनी लेखनी में भी इस्तेमाल भी किया होगा। आइए कुछ खास नारों के विषय में जान लेते हैं जो स्वतंत्रता सेनानियों ने दिए हैं।

1- करो या मरो- यह देश का सबसे प्रसिद्ध नारा है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिया था।

2- स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा’ – यह सुप्रसिद्ध नारा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने दिया था।

3- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश के लोगों में चेतना भरने के लिए यह नारा दिया था।

4- इंकलाब जिंदाबाद- यह नारा युवा सेनानी शहीद भगत सिंह ने दिया था।

5- आराम हराम है- यह सुप्रसिद्ध नारा जवाहरलाल नेहरू ने दिया था।

6- सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है- देशवासियों के बीच देशभक्ति की भावना जगाता यह नारा राम प्रसाद बिस्मिल ने दिया था।

7- जय जवान जय किसान- लाल बहादुर शास्त्री ने देशवासियों के लिए यह नारा दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button