World
भीड़ जुटेगी देखने के लिए लेकिन वोट नहीं पाएंगी… प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा पर बोले बनारस वाले
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घेराबंदी शुरू कर दी है। इसकी तैयारी मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिख रही है। एक ओर जहां यहां के स्थानीय नेता और पांच बार विधायक रहे अजय राय को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई सेफ पैसेज नहीं देगी तो वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी के भी बनारस से चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस चर्चा की शुरुआत शिवसेना नेता संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी के बयान देने के बाद शुरू हुआ। ऐसे में बनारस की जनता प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर क्या सोचती है, सुनिए उसे चाय की अड़ी से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अखिलेश यादव तक चाय पी चुके हैं।



