World

‘मेरे न्यूड वीडियो बनाकर बेचता था आदिल…’, पति के आरोपों पर बौखलाईं राखी सावंत, लगाए गंभीर आरोप

रियालिटी शो की क्वीन राखी सावंत एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। उनकी शादी आदिल खान दुर्रानी के साथ फिर चर्चा में हैं। 6 महीने बाद आदिल खान जेल से रिहा हुए तो उन्होंने राखी सावंत पर ताबड़तोड़ आरोप लगाए। उन्होंने कहा था कि राखी सावंत ने उनके न्यूड वीडियो बनाए, ड्रग्स दिए तो लाखों करोड़ों रुपये खर्च करवाए। तो अब 22 अगस्त 2023 को आदिल दुर्रानी के तमाम आरोपों के जवाब देने के लिए राखी सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

राखी सावंत ने Adil Khan Durrani पर बड़ा आरोप लगाया कि वह लड़कों और लड़कियों के साथ सेक्स करते थे। वह उनके ही घर पर ये गंदा काम करते थे। जब वह इसका विरोध करती थीं तो वह पीटा करते थे।

मेरे न्यूड वीडियो बनाकर बेचे आदिल ने: राखी सावंत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rakhi Sawant रो पड़ीं और बड़ा खुलासा किया, ‘आदिल खान ने मेरे न्यूड वीडियो बनाए और 50-55 लाख रुपये में अरब आदमी को बेचे हैं। मेरे हनीमून के वीडियो बनाए तो बाथटब के प्राइवेट वीडियो बनकर चंद लाख रुपये में बेच दिए।’

ड्रग्स देने के आरोपों पर भी राखी सावंत और उनकी वकील ने जवाब दिया। राखी ने कहा कि अगर वाकई ऐसा था तो क्यों उन्होंने कोर्ट में ये बात नहीं रखी। उन्हें तभी अदालात में एप्लीकेशन लगानी चाहिए थी। लेकिन ये सब अब 6 महीनें के बाद ये उन्हें याद आ रहा है। ये सब आरोप बिग बॉस क्वीन ने उन्हें फेक बताया।

राखी सावंत की वकील क्या बोलीं

मैसूर में 6 से ज्यादा मामला आदिल खान के खिलाफ हैं। रेप के अलावा धोखाधड़ी से जुड़े ये मामले हैं। राखी सावंत की वकील ने ये बात बताते हुए कहा कि आदिल ने एक बार फिर अपना जेल जाने का रास्ता खोल दिया है। उन्होंने वो सब बातें कहीं जो सीधे सीधे अदालत की अवमानना है।

लिपस्टिक के निशान, मारपीट के आरोप झूठे, इस पर भी किया राखी ने रिएक्ट

राखी सावंत ने उन आरोपों पर भी रिएक्ट किया, जिसमें आदिल ने कहा था कि राखी ने झूठे मारपीट के आरोप लगाए और लिपस्टिक के निशान बनाकर दिखाए। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि क्या मेडिकल पेपर और पुलिस झूठ कह रही है। ये सब सच था तभी तो घरेलू हिंसा का केस दर्ज हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button