दिल्ली-नोएडा वालों के लिए सबसे बड़ा ‘शॉर्टकट’ है मरीन ड्राइव जैसा दिख रहा यह हाइवे, हर बात जानिए
दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही 6 लेन का हाइवे आपकी खिदमत में होगा। दिल्ली में डीएनडी महारानी बाग से लेकर जैतपुर-पुश्ता रोड तक एक्सेस-कंट्रोल्ड हाइवे बन रहा है। DND को NH-148NA से जोड़ने वाला यह हाइवे NCR के लोगों की बड़ी परेशानी दूर करेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार, यह हाइवे दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच ट्रैफिक का प्राइमरी रूट बनेगा। नॉर्थ और ईस्ट दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद आने-जाने में आसानी होगी। मिली जानकारी के अनुसार, हाइवे को बनाने में रिसाइकल्ड वेस्ट मैटीरियल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। गाजीपुर और ओखला का सिरदर्द बन चुके कूड़े के पहाड़ों से सॉलिड वेस्ट लाकर इस हाइवे को बनाया जा रहा है। नए हाइवे से जुड़ी हर बात जानिए।
दिल्ली में ‘मरीन ड्राइव’ जैसा हाइवे, रूट व अन्य जानकारी
नया हाइवे 6 लेन का है। इसकी शुरुआत DND महारानी बाग से होगी और NH-148NA के जैतपुर-पुश्ता रोड सेक्शन तक जाएगा।यह हाइवे एक्सेस-कंट्रोल्ड रहेगा। मतलब पैदल और साइकिल सवारों को जाने की इजाजत नहीं होगी।ट्रैक्टर-ट्रॉली, दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है। अभी इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।सफर को दर्शनीय और सुहाना बनाने, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पूरे हाइवे पर वर्टिकल गार्डन लगाए जाएंगे।




