World

हम चाहते तो ऊंची कीमतों पर काेविड के टीके बेच सकते थे… आणंद में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कोरोना काल में दुनिया को भारत की मदद को अभूतपूर्व करार दिया है। आणंद में भाईकाका विश्वविद्यालय के अमृत पटेल जन स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के बाद कहा मांडविया ने कहा कि जब कोविड महामारी में जब अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हो गयी थीं, तब छह-सात विमान रोजाना दवाइयां लेने के लिए भारत आते थे। हमने न केवल दवाइयां दीं, बल्कि पूरी दुनिया को अपनी संस्कृति से अवगत कराया। मांडविया ने कहा कि यदि भारत चाहता तो वह बहुत ऊंची कीमतों पर अन्य देशों को दवा बेच सकता था, लेकिन भारत महामारी से पहले के मूल्य स्तरों पर ही दवाइयों की आपूर्ति करता रहा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब दुनिया अपनी जरूरत से तीन-चार गुणा अधिक टीकों का भंडारण कर रहा था, तब भारत ने न केवल घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए बल्कि वैक्सीन मैत्री (vaccine maitri) के तहत निम्न दर पर 100 से अधिक देशों को आपूर्ति के लिए टीकों का उत्पादन किया।

वर्ल्ड ऑर्डर में बदला स्थान
मांडविया ने कहा कि दुनिया जब महामारी का सामना कर रही थी और उस वक्त पर भारत ने जिस तरह की भूमिका अदा की। उसने पोस्ट कोविड वर्ल्ड ऑर्डर में भारत की छवि को प्रमुखता दिलाने में मदद की है। मांडविया ने कार्यक्रम में अमेरिकी उद्योगपति बिल गेट्स (Bill Gates) का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने भी हमारे कोविड प्रबंधन की तारीफ की। मांडविया ने कहा कि बिल गेट्स ने विश्व आर्थिक मंच से इतर एक बैठक के दौरान कहा था कि भारत को बधाई। आपने अच्छा कोविड प्रबंधन किया और टीकाकरण अभियान चलाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुनिया भारत की सराहना कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश बदल रहा है और प्रगति कर रहा है तथा नया भारत बन रहा है। पिछली सरकारों ने बस पुन: सत्ता में आने के लक्ष्य से निर्णय लिए, लेकिन मोदी सरकार (Modi Govt) समग्र दृष्टिकोण से निर्णय लेती है। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल नये अस्पताल स्थापित कर रही है, बल्कि वह और स्नातक एवं स्नात्कोत्तर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना कर एमबीबीएस की सीट भी बढ़ा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button