World

शिमला में कब कौन सा होटल ढह जाए पता नहीं, 25 फीसदी इमारत खतरे में… खूबसूरत शहर को किसने बनाया मौत का कस्बा?

शिमला शहर जिसकी खूबसूरती के कायल अंग्रेज भी थे अब तबाही का मंजर देख रहा है। बारिश के बाद शिमला में लैंडस्लाइड की खबरों ने पूरे देश के लोगों को दिल दहला दिया है। वो शहर जहां दूर-दूर से लोग प्रकृति का आनंद लेने आते हैं आज वो बर्बादी की तरफ बढ़ रहा है। तीन दिन पहले शिमला में शिव मंदिर गिर गया. उसके दो दिन बाद ही एक बड़ी इमारत भरभराकर ढह गई। कैमरे में जो तस्वीरें कैद हुई उसे देखकर किसी का भी दिल घबरा जाए। इन इमारतों के ढहने से 11 लोगों की मौत की खबर आई। कौन है मौत के इन आंकड़ों का जिम्मेदार?

शिमला को क्यों देखना पड़ रहा है बर्बादी का मंजर?

शिमला में 1980 से लेकर 1990 के बीच में काफी ज्यादा इमारतों का निर्माण हुआ। बिना नक्शे, बिना प्लान पास करवाए, इस खूबसूरत शहर में बिल्डिंग पर बिल्डिंग बनती चली गई। यहां पर सिर्फ ढाई मंजिला तक इमारत बनाने की परमिशन है, लेकिन अगर आप देखें तो यहां आपको ऊंची-ऊंची बिल्डिंग मिल जाएंगी। पूरा शहर होटल्स से पटा हुआ है। हरियाली और खूबसूरती की मिसाल रहा शिमला कुछ सालों में कंक्रीट का जंगल बन गया।

शहर का 25 फीसदी हिस्सा डेंजर जोन में

आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि पुराना शिमला का 25 फीसदी हिस्सा डेंजर जोन में आता है। ऐतिहासिक रिज, ग्रांड होटल, लक्कड़ बाजार और लद्दाखी मोहल्ला जहां सैकड़ों सैलानी होटल्स में जाकर रुकते हैं वहां का 25% से ज्यादा इलाका डूबत क्षेत्र है, लेकिन बावजूद इसके यहां धड़ल्ले से इमारतें बनती चली गई। पहाड़ों को काट दिया गया, पेड़ों को हटा दिया गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सैलानियों के लिए होटल बनाने हैं।

शिमला में अवैध इमारतों का निर्माण क्यों?

शिमला जब बसा था तो ये अनुमान था कि इस इलाके में करीब 25000 लोग बस सकते हैं, लेकिन हैरान करने वाले डाटा देखिए। पिछले साल हां की आबाद करीब 2.5 लाख थी। सोचिए जिस जगह पर 25000 लोगों को रहना था वहां ढाई लाख लोगों के रहने की व्यवस्था की गई। कितने गुना मकान यहां बढ़ गए। एक खबर के मुताबिक शिमला में करीब 10 हजार से अधिक अवैध मकान हैं, जो बिना नक्शे और अनुमति के बने हैं।

अदालत ने भी दी थी शिमला को लेकर वॉर्निंग

अदालत भी शिमला के अवैध निर्माण पर चिंता जता चुकी है। साल 2015 में उच्च न्यायालय ने शिमला में बेतरतीब तरीके से बनी इमारतों और अतिक्रमणों पर संज्ञान लिया था और बिल्डरों को सचेत किया था। न्यायालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यहां अधिकतर इमारतें ढलान पर बनी हैं , जो बेहद खतरनाक हैं। दरअसल शिमला की बढ़ती आबादी और होटल बिजनेस के दबाव में सरकार ने यहां 70 डिग्री तक ढलान पर इमारत बनाने की अनुमति दे दी है। लोगों ने होटल और घर तो बना लिए, लेकिन अब परिणाम सामने आ रहे हैं। ऐसी भयानक तस्वीरें शिमला में अब आम होती जा रही हैं।

क्या शिमला के होटलों में रुकना सुरक्षित है?

सोचिए शिमला में रोज सैकड़ों सैलानी जाते हैं और उन्हें ऐसे ही होटल्स में रुकना पड़ता है जो डेंजर जोन में बने हुए हैं। यानी आप अपने कमरे में बैठे हैं और कभी कोई भी हादसा हो सकता है। ऐसा नहीं है कि ये होटल या इमारतें बिना प्रशासन की मर्जी से बन जाए। फिर क्यों लोगों की जान के साथ इतने समय से खिलवाड़ हो रहा है? क्यों यहां की सरकार और प्रशासन आंख मूंदकर बैठे हुए हैं और इंतजार कर रहे हैं हादसों का। ये प्रकृति का प्रकोप नहीं है, बल्कि जानबूझकर एक खूबसूरत शहर को बर्बादी और मौत की तरफ धकेलने की साजिश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button