World

नीतीश के सर्वे वाले ब्रह्मास्त्र पर कांग्रेस का स्लोगन भारी, संख्या के आधार पर अब आरक्षण में हिस्सेदारी, जानिए पूरी बात

अब यह साफ हो गया है कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का नेतृत्व कांग्रेस ही संभालेगी। पहले से ही इसके संकेत मिलने लगे थे। नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता के लिए सारे जुगत किए, लेकिन कांग्रेस ने एकता मुहिम को ही हाईजैक कर लिया। अब तो नीतीश के काम को भी अपने स्टाइल में भुनाने का प्रयास कांग्रेस कर रही है। लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के लिए कांग्रेस के पास नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताएं गिनाने के अलावा कोई मुद्दा तो है नहीं। इसलिए उसने बिहार के जातीय सर्वेक्षण को आधार बना कर विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए नया नारा गढ़ दिया- जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी।

जाति गणना और गारंटी योजना कांग्रेस के हैं मुद्दे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि बिहार की जाति गणना से साबित हो गया है कि राज्य में 84 फीसदी लोग ओबीसी, एससी और एसटी हैं और उनकी हिस्सेदारी उनकी आबादी के हिसाब से होनी चाहिए। केंद्र में अगर उनकी सरकार बनती है तो राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराई जाएगी। जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, वहां भी कांग्रेस जाति जनगणना को ही मुख्य मुद्दा बनाएगी। उसके पास दूसरा मुद्दा गारंटी योजना है। कांग्रेस ने कर्नाटक में गारंटी का प्रयोग शुरू किया था। वहां उसे सफलता मिल गई। अब तो गारंटी योजनाएं वहां लागू भी होने लगी हैं। मसलन किसानों को फला चीज फ्री मिलने की गारंटी, महिलाओं को मुफ्त और आर्थिक मदद की गारंटी, युवाओं को नौकरी या बेरोजगारी भत्ता की गारंटी वगैरह।

नीतीश से भी एक कदम आगे निकल गई कांग्रेस

कांग्रेस तो नीतीश कुमार से एक कदम आगे निकल गई है। कांग्रेस ने कहा है कि जाति सर्वेक्षण में जिन जातियों की जितनी आबादी होगी, उसी हिसाब से उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। नीतीश ने अभी जाति सर्वे के चुनिंदा आंकड़े ही जारी किए हैं। नीतीश ने कहा था कि जाति सर्वेक्षण इसलिए कराया कि आबादी के हिसाब से लोगों के लिए योजनाएं बनाई जा सकें। यानी किसी सरकारी योजना पर किसी एक जाति का एकाधिकार न रहे। मामला अब भी सुप्रीम कोर्ट में है, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने आंकड़ों पर प्रतिबंध लगाया। इसलिए माना जाता है कि अदालत का रुख सकारात्मक रहेगा।

आरक्षण की तय सीमा से कैसे आगे बढ़ेगी कांग्रेस

जहां तक आरक्षण का सवाल है तो सुप्रीम कोर्ट ने ही पहले से यह फैसला दे रखा है कि आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत होगी। अगर यह सीमा बढ़ती या बढ़ाई जाती है तो निश्चित तौर पर इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की इजाजत लेनी पड़ेगी। इसलिए कांग्रेस की यह घोषणा भ्रामक लगती है कि आबादी के हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक मामलों के एक्सपर्ट सुरेंद्र किशोर कहते हैं कि कांग्रेस के नारों की पुरानी परंपरा है। अभी उसका ताजा नारा है- ‘‘जिसकी जितनी संख्या, उतना उसका हिस्सा’। इसमें आरक्षण वाला नारा तो बिल्कुल ताजा तरीन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button