Entertainment

खुद के पापा ने एक्टर को किया बदनाम, जान से मारने की धमकी मिली, कैसे पाई शोहरत

रोहित ने कहा, पापा क्या होते हैं, उसी दिन मैंने सोच लिया था, कुछ पापा ऐसे भी होते हैं, जो अपने बेटे का फ्यूचर पहले ही सोच कर रखे रहते हैं. मगर मुझे पापा का कोई साथ नहीं मिला. सिर्फ मुझे मेरे पापा नीचे गिराने में ही लगे रहे. किसी को भी शोहरत यू ही नहीं मिलती. इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है. यदि आपमें हिम्मत है तो कभी भी, कहीं भी, कोई ना कोई जरूर आपका दुश्मन होता है, लेकिन जब अपना ही पिता आपका दुश्मन बन जाए, तो कोई क्या कहे. एक्टर रोहित झिंजुर्के और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की कुछ ऐसे ही कहानी है. उनके मिलियन्स में फ्लावर्स है. रोहित के तरक्की को उसके पापा ने हीं रोकने की कोशिश की थी. जबकि आज इस दुनिया में नहीं है.

रोहित एक जमाने में कपड़े की दुकान पर काम किया करते थे. जो इस वक्त 22 साल के हैं. रोहित ने बताया 12वीं करने के बाद उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. उस समय वह 16 साल के थे. उस समय फाइनेंसियल कंडीशन उनके घर की ठीक नहीं थी. इस वजह से उन्हें काम के लिए बाहर निकलना पड़ा. रोहित ने एक कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम किया था. तब ही उन्हें एहसास हो गया था. कुछ आगे करना है तो इतने में घर नहीं चलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button