वाराणसी में घटी बोट दुर्घटना , गंगा में 30 से अधिक सैलानियों से भरी नाव डूबी , सभी सुरक्षित

वाराणसी में शनिवार की सुबह गंगा में नौका संचालन के दौरान अधिक यात्रियों को बैठाने और सुरक्षा के मानकों का पालन ना किए जाने की वजह से 30 से अधिक सैलानियों से भरी नाव अचानक पानी में डूब गई लेकिन भगवान की कृपा से सभी सुरक्षित हैं सभी को बचा लिया गया है बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया
दक्षिण भारत के केरल और आंध्र प्रदेश के 34 यात्रियों का समूह गंगा में नौकायन करने निकला। ओवरलोड होने के कारण 9 पूरी तरह पानी में डूब गया ।
भाग निकला नाविक
यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया और बताया जा रहा है कि इस दौरान नाभिक कूदकर भाग निकला। सोर किस की आवाज सुनकर मल्लाह और पुलिस मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।बातचीत के द्वारा एक यात्री ने बताया कि जब उन लोगों ने मदद के लिए आवाज दी तो अपनी जान की परवाह ना करते हुए वाराणसी प्रशासन और सिविल ड्रेस में आए लोगों ने उन्हें बचाया।



