Jharkhand
झारखण्ड: रामगढ़ में उप चुनाव से पहले आजसू नेता मनोज मुंडा की गोली मारकर हत्या

झारखंड की राजधानी रांची में रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव से पहले एक और झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन आजसू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आजसू नेता का नाम मनोज मुंडा है. आमजरिया गांव के झांझी टोली के सप्ताहिक बाजार में दो-तीन लोगों ने आजसू नेता मनोज मुंडा को गोली मार दी है. गोली मारते ही वहां से अपराधी फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
मनोज मुंडा को लोहाडीह में मारी गई गोली
रामगढ़ जिला के पतरातू से सटे भदानीनगर क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव लोहाडीह के झांझी टोला में अपराधियों ने चिटो गांव निवासी निवासी 35 वर्षीय मनोज मुंडा को बुधवार देर शाम गोली मार दी गई. मनोज के सिर और शरीर के कई जगहों में 34 गोलियां लगी. मनोज मुंडा को ग्रामीणों ने रिम्स पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.



