World
फीफा वर्ल्ड कप में फसल लगाने को तैयार है युवा ब्रिगेड जाने किन खिलाड़ियों पर रखी जाएगी नजर

20 नवंबर से शुरू होने वाली फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील, फ्रांस, स्पेन ,अर्जेंटीना, पुर्तगाल जैसी बड़ी टीमें आपस में चैंपियन बनने के लिए भिडेंगी।कतर में रविवार से फीफा विश्व कप फुटबॉल प्रारंभ होगा । 18 दिसंबर तक चलेगी फीफा वर्ल्ड कप। जानकारी के मुताबिक कुछ खिलाड़ी का या आखरी विश्वकप होगा । होने वाली इस फीफा वर्ल्ड कप में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे।अब देखना यह दिलचस्प होगा किसका पलड़ा भारी रहता है।



