शुरू किया कैरियर 75 रुपए से, आज हैं करोड़ों के मालिक, भाईजान कैसे बॉलीवुड के सलमान बने

अपना 57 वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं सलमान खान. फैंस के दिलों में 27 दिसंबर साल 1965 में जन्मे सलमान खान बसते हैं. बॉलीवुड में सलमान का सिक्का चलता है. आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकार है सलमान. त्यौहार की तरह फैंस उनके बर्थडे को मनाते हैं.
किलर स्वैग और दबंग अंदाज़ बॉलीवुड के भाईजान का चार्म और ओरा अनमैचेबल है. एक ऐसे सितारे सलमान खान है बी टाउन के जिनके बच्चे– बूढ़े और जवाब सभी दीवाने हैं. आज अपना 57 वा बर्थडे फैंस के फेवरेट सलमान खान सेलिब्रेट कर रहे हैं. जोरों शोरों पर सलमान के बर्थडे का जश्न मनाया जा रहा है.
सलमान खान का बर्थडे फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है. जी हां, अब सलमान खान का बर्थडे है तो जश्न तो ग्रैंड होना चाहिए. सलमान के बर्थडे को खास बनाने के लिए उनके चाहने वाले चार-पांच दिन पहले से ही सेलिब्रेशन मोड में है. खास अंदाज में बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का जन्मदिन मनाया गया.



