पत्नी रीवाबा की जीत के बाद क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का ट्वीट हुआ वायरल

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर सीट से भाग जनता पार्टी की उम्मीदवार बनकर चुनावी मैदान में उतरी थी। उनके चुनाव परिणाम की बात करें तो रीवाबा जडेजा ने जामनगर उत्तर सीट से शानदार जीत हासिल की है।
रविंद्र जडेजा का ट्वीट
पत्नी रीवाबा की जीत के बाद क्रिकेटर और उनके पति रविंद्र जडेजा ने ट्वीट किया जिस पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है रविंद्र जडेजा ने रीवाबा को बधाई देने के साथ-साथ जामनगर की जनता को धन्यवाद कहा है। क्रिकेटर ने अपने टि्वटर वॉल पर लिखा कि हेलो एमएलए आप इसकी सच्ची हकदार है आगे उन्होंने लिखा कि जामनगर की जनता जीत गई है और उन्होंने सभी लोगों को दिल से आभार व्यक्त किया है और उन्होंने अंतिम में लिखा कि आशापुरा माता से मेरी विनती है जामनगर के कार्य अब बहुत ही सुचारू रूप से होंगे। जय माताजी
परिवार के बीच मतभेद
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के कजन भाई को लगभग 53000 से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है। जहां उनके भाई को 35265 वोट मिले वही रीवाबा ने 88835 वोट लाकर शानदार जीत अपने नाम किया। चर्चा की जाए तो जामनगर उत्तर सीट पर जडेजा परिवार के बीच लड़ाई साफ-साफ देखी जा सकती है। एक और जहां क्रिकेटर अपनी पत्नी रीवाबा के पक्ष में प्रचार करते नजर आए तो वही उनकी बहन नहीं ना बाजार डेजा अपने पति के पक्ष में कांग्रेस के लिए प्रचार करती नजर आई थी।


