World

मोतिहारी में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक नेशनल हाईवे रहा जाम, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में एक पुल के नीचे बीच सड़क पर हवाई जहाज के फंस जाने के कारण दो घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। मोतिहारी के पिपराकोठी चौक के निकट ओवरब्रिज में हवाई जहाज के फंसने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

मुंबई में नीलामी में कबाड़ के रूप में खरीदा

मिली जानकारी के अनुसार हवाई जहाज को किसी व्यवसायी ने मुंबई में हुई नीलामी में कबाड़ के रूप में खरीदा था। मुंबई से असम एक बड़े ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था। पिपराकोठी में एनएच 28 पर गोपालगंज की तरफ से आने वाले वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से पार कर मुजफ्फरपुर की ओर जाना होता है। हवाई जहाज लदा ट्रक पिपराकोठी के पास ओवरब्रिज से निकल रहा था। उसी दौरान वह ओवरब्रिज के नीचे जहाज का उपरी हिस्सा फंस गया।

लॉरी के सभी चक्कों का हवा निकाल कर पुल से निकाला

ड्राइवर ने लॉरी निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थोड़ी देर में ही एनएच 28 पर जाम लग गया। हवाई जहाज लदा ट्रक फंसने और जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद लॉरी के सभी चक्कों का हवा निकाला गया। जिससे उसकी ऊंचाई कुछ कम हुई, फिर जहाज समेत लॉरी को बाहर निकाला गया। उसके बाद पुलिस ने एनएच पर लगे जाम तो समाप्त करवाया गया। जाम दौरान बड़ी संख्या में मौके पर लोग सेल्फी बनाते रहे, वहीं कुछ लोग लॉरी चालक को सलाह देते भी नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button